बेगूसराय में कोरोना और बाढ़ का खतरा एकसाथ मंडराने से जिलावासियों में भय, गुरुवार को 106 नये मामले आये सामने

डेस्क : बेगूसराय जिले के नागरिकों में कोरोना और बाढ़ दोनों के भय से कराह रहा है। जहां एक तरफ कोरोना की रफ्तार कम भी ना हुआ था कि गंगा,बूढ़ी गंडक , बलान नदी ने लोगों की धड़कन बढ़ा दी है। गुरुवार को भी कोरोना के मामले सामने आए कोविड-19 की अद्यतन स्थिति के प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 106 नए मामले सामने आए हैं।

इनमें से 67 रिपोर्ट आरएमआरआई तथा 39 रिपोर्ट रेपिड एंटिजेन किट से हुए जांच से संबंधित है। सभी नए प्रभावितों के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग दवारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर प्रभावितों के ट्रैवल हिस्ट्री एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किए जा रहे हैं। जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी व्यक्ति में कोविड के लक्षण अथवा सर्दी, खांसी, बुखार आदि महसूस हो तो तत्काल अपने आप को घर में आइसोलेट या अपने नजदीकी अस्पताल से संपर्क कर अपनी जांच कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जिले चिकित्सा केंद्रों में अब रेपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित टेस्ट अतः जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण प्रतीत हो रहे हैं तो वे निश्चित तौर पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों से संपर्क कर निःशुल्क अपनी जांच करा सकते हैं। उन्होंने लोगों के आदेश का अक्षरशः पालन करने तथा “मास्क के प्रयोग” एवं “सामाजिक दरी अनुपालन को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की।

वही खोदावंदपुर में मिला दो कोरोना पोजेटिव : प्रखंड क्षेत्र में धीरे धीरे कोरोना वायरस पांव पसारने लगा है।गुरुवार को भी कोरोना वायरस ने दो लोगो को अपने चपेट में कर लिया।इसकी जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ.प्रभात कुमार ने बताया कि गुरुवार को अस्पताल में छह लोगों की कोरोना टेस्ट किया गया।जिसमे दो लोग कोरोना संक्रमित पाया गया है।संक्रमित लोगो के इलाज के लिए बेगुसराय रेफर किया गया।साथ उसके सम्पर्क में आये लोगो के संक्रमण हिस्ट्री तलास किया जा रहा है।