खुशखबरी : पटना मेट्रो में बहाली की प्रक्रिया हुई शुरू, जल्दी करें इन पांच पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन

डेस्क : पटना मेट्रो से खुशखबरी है। लोगों का यहां काम करने का सपना साकार होगा। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से प्रतिनियुक्ति के आधार पर तकनीकी से संबंधित पदो पर तीन साल के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करेगा। इसमे प्रदर्शन को देखते हुए बीच-बीच में अवधि बढ़ाई या घटाई जाएगी। इन पदो लिए सरकारी अधिकारियों से नियोजन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अभी एक मौका आपके लिए बचा जा है, जिसका लाभ आप उठा सकतें है।

पटना मेट्रो ने अभी पांच पदों पर आवेदन ले रहा है, जिसमे जीएम क्वालिटी कंट्रोल, जीएम ट्रैक, जीएम प्रोपर्टी डेवलपमेंट, जीएम वर्क्स और सहायक मैनेजर वित्त इतने पद हैं। अवेदन करने के लिए आपको नगर विकास एवं आवास विभाग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए समय 17 अक्टूबर तक ही है। आवेदकों के योग्यता एवं अनुभव को देखते हुए चयनित आवेदकों को 23 अक्टूबर को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स के कॉरिडोर का विवरण

कॉरिडोर-1 दानापुर- मीठापुर-खेमनीचक होगा। इस के अंतर्गत 7.393 किलोमीटर एलिवेटेड होना है साथ ही भूमिगत 10.54 किलोमीटर होगा। ऐसे में कुल 17.933 किलोमीटर में केवल कॉरिडोर-1 बनने वला है। वहीं कॉरिडोर 2 की बात करें तो पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन- गांधी मैदान-पाटलिपुत्र आईएसबीटी इनमे शामिल है। कुल 14.564 के किलोमीटर इस कॉरिडोर में टोटल 6.638 किमी एलिवेटेड है।

पाटलिपुत्र आइएसबीटी के समीप बनेगा डिपो

अब बात करतें हैं डीपीआर की तो डीपीआर में दो डिपो जो प्रस्तावित थे उसके स्थान पर पाटलिपुत्र आईएसबीटी के नजदीक एक डीपो बनाया जाएगा।

उसकी प्रकृति और स्टेशन का नाम

कॉरिडोर-1

  • दानापुर- एलिवेटेड
  • सगुना मोड़- एलिवेटेड
  • आर पी एस मोड़- एलिवेटेड
  • रुकनपुरा- भूमिगत
  • पाटलिपुत्र- एलिवेटेड
  • पटना चिड़ियाघर- भूमिगत
  • राजा बाजार- भूमिगत
  • विकास भवन- भूमिगत
  • पटना स्टेशन- भूमिगत
  • विद्युत भवन- भूमिगत
  • मीठापुर- एलिवेटेड
  • रामकृष्ण नगर- एलिवेटेड
  • जगनपुरा- एलिवेटेड
  • खेमनीचक- एलिवेटेड

कॉरिडोर-2

  • पटना स्टेशन- एलिवेटेड
  • गांधी मैदान- भूमिगत
  • आकाशवाणी- भूमिगत
  • पीएमसीएच- भूमिगत
  • मोइन उल हक स्टेडियम- भूमिगत
  • पटना विश्वविद्यालय- भूमिगत
  • राजेंद्र नगर- भूमिगत
  • मलाही पकड़ी- एलिवेटेड
  • खेमनीचक- एलिवेटेड
  • भूतनाथ रोड- एलिवेटेड
  • जीरो माइल- एलिवेटेड