घर बैठे पाएं ड्राइविंग लाइसेंस, बिहार परिवाहन विभाग ने बदले नियम – जानें यहाँ

डेस्क : अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के इच्छुक हैं तो यह खबर आपके लिए है। जब भी ड्राइविंग लाइसेंस बनता है तो लम्बी कतार लग जाती है और अगर कोई कतार छोड़ इधर उधर गया तो उसको लाइसेंस नहीं मिलता। लेकिन, अब यह समस्या नहीं होगी क्यूंकि जैसे ही लाइसेंस का टेस्ट आवेदक दे देंगे तो उसके बाद उनको इंतजार नहीं करना होगा क्यूंकि सारी जानकारी ऑनलाइन जमा हो जाएगी और प्रिंट आउट के जरिये आप लाइसेंस की पर्ची कहीं से भी निकलवा सकते हैं।

परिवाहन सचिव की ओर से कहा गया है की जितने भी आवेदक अब ट्रांसपोर्ट विभाग में आएंगे उनको परेशानी का सामना नहीं करना होगा, क्यूंकि इसका समाधान अब हो चुका है। सिर्फ एक बार ऑफिस आकर टेस्ट देना होगा उसके बाद लाइसेंस सर्टिफिकेट प्रिंट के जरिये निकल जाएगी। पहले आवेदकों को सर्टिफिकेट के अप्रूव होने तक वहीँ खड़ा रहना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इससे आवेदकों का समय बचेगा। अब यह अप्रूवल डिजिटल मिल जाएगा जिसमें काफी कम समय लगता है। इसके साथ मोबाइल पर मेसेज की सुविधा भी प्रदान की गई है।

इसके लिए आवेदक के पास ऍप्लिकेशन संख्या , जन्मतिथि और मोबाइल पर ओटीपी होना जरूरी है, जिसके जरिये लाइसेंस सर्टिफिकेट आसानी से प्राप्त हो जायेगा। कई राज्यों में यह प्रक्रिया दो बार की जाती है और काफी समय लगता है लेकिन नए नियम के तहत यह प्रक्रिया काफी आसान बना दी गई है। आने वाले समय में लोगो को कितनी सहूलियत मिलेगी यह समय ही बताएगा।