शराब पीकर आए दिन लोगों के साथ करता था गाली-गलौज, गुस्साए ग्रामीणों ने किया कुछ ऐसा कि पहुंच गया थाना

नावकोठी (बेगुसराय) : बिहार में पूर्ण शराबबन्दी है लेकिन यह कितना सच है आप सभी जानते हैं। यह सिर्फ कागज के पन्ने में ही बन्द होकर रह गया है। सरकार भी शराब को लेकर बड़े -बड़े वादे कर रही है। लेकिन यह वादे तो विफल होते नजर आ रहे है। पुलिस प्रसासन के द्वारा भी लगभग रोजाना नेशरी को गिरफ्तार किया जाता है। ताजा मामला जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना से आयी है जहां 3 नशेड़ी शराब पीकर नशे की हालत में आए दिन अपने क्षेत्र में धौंस दिखाकर ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट और उत्पात मचाता था। इससे ग्रामीण काफी तंग आ चुके थे।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नशेड़ी चांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर का है, जिसमे एक का नाम बादल महतो और दूसरा नीतीश वही तीसरे का नाम नही उन्हें मालूम नहीं था। जिनके द्वारा रविवार शाम को फिर गाली-गलौज व मारपीट किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधि अजीत सिंह ने बताया कि जब से छतौना का अप्रोच पथ बना है, तभी से इनलोगो के द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है। उन्होंने कहा आज अप्रोच पथ पर धूल हो जाने के कारण पानी डाला गया, जिसको लेकर कीचड़ हो गया, वो नशे की हालत में आये और गाली-गलौज किया साथ ही 2 बोलेरो, बाइक वाले राहगीरों को भी रोककर उनके साथ भी गाली-गलौज व मारपीट भी किया।

जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो गुस्साए ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रसासन को दी। सूचना मिलते ही नावकोठी व चादपुरा की थाना मौके पर पहुंची। लेकिन मामला नावकोठी थाना क्षेत्र होने के कारण नावकोठी पुलिस प्रसासन के द्वारा तीनों युवक गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। वही एक बाइक को भी थाना ले जाया गया। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।