प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होगा EDFC ट्रैक का उदघाटन, ट्रेनों की लेटलतीफी से मिलेगी छुट्टी

डेस्क : भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर ही अनेकों उद्घाटन करते आए हैं जब भी वह उद्घाटन करते हैं तो उसका प्रसारण टीवी और सोशल मीडिया के जरिए सभी दर्शकों तक पहुंचता है। ऐसे में 29 दिसंबर को एक और बड़ा उद्घाटन वह करने वाले हैं यह उद्घाटन भारतीय रेलवे को लेकर है जिसमें वह डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का एक हिस्सा चालू करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि इसके पहले चरण में ईस्टर्न और वेस्टर्न कॉरिडोर बनवाया गया था।


साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में स्थित कंट्रोल रूम का भी उद्घाटन करने वाले हैं यह बेहद ही शानदार और भव्य डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रहेगा जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी मौजूदगी रहेगी साथ ही उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे।
पूरे फ्रेट कॉरिडोर में से ईस्टर्न कॉरिडोर एक ऐसा हिस्सा है जिसके तहत अन्य पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जाएगा और सबसे पहले यहां पर मालगाड़ी ऑपरेट होती नजर आएंगी।

उसके बाद दिल्ली-कानपुर के लिए मुख्य सेवा आरंभ की जाएगी जिसका उद्देश्य यह रहेगा कि दिल्ली से कानपुर के बीच में काफी भीड़ होती है, इस भीड़ को कम करने के लिए ख़ास कदम उठाया जा रहा है आपको बता दें की यह कॉरिडोर 5000 करोड़ से ऊपर की लागत मैं तैयार किया जा रहा है। पैसेंजर को अक्सर ही यह शिकायत रहती थी कि दिल्ली कानपुर रोड पर काफी देर लग जाती है। इस दूरी को कम किया जा सके इसके लिए कुछ ठोस कदम उठाना चाहिए। अब ईस्टर्न कॉरिडोर के चालू होने से यह समस्या खत्म हो जाएगी।

यह डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर सुगम्य भारत अभियान के प्रोटोकॉल्स के तहत बनवाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सारी माल गाड़ियों के आने जाने में आसानी हो जाएगी। इसका पर्यावरण पर असर बेहद ही कम देखने को मिलेगा अगर बात करें सिर्फ एक हिस्से की जो ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर है उसकी लंबाई 2000 किलोमीटर की है। ईस्टर्न डेडीकेटेड कॉरिडोर में पंजाब से लुधियाना होते हुए हरियाणा, यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक यह रूट फैला हुआ है। अगर वेस्टर्न कोरिडोर की बात करें तो उसके लंबाई 1500 किलोमीटर है इसका निर्माण चल रहा है और यह ग्रेटर नोएडा से दादरी होते हुए जवाहरलाल नेहरू पोर्ट तक बनाया जाएगा फिलहाल हमें 29 दिसंबर को ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन देखने को मिलेगा।