बिहार के गांव-गांव में होगा बस स्टॉप का निर्माण, 16 जिलों में शुरू हुआ काम

डेस्क : बिहार सरकार गांव के विकास के लिए कई तरह के बड़े-बड़े फैसले ले रही हैं। ताकि लोगों में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना करना ना पड़ें। खबर के मुताबिक बिहार सरकार ने गांव में 500 बस स्टॉप के निर्माण की योजना बनाई है। इसके लिए परिवहन विभाग को सूचना दे दी गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग ने अभी 19 जिलों का चुनाव किया हैं। जिन जिलों के गांव में बस स्टॉप बनाया जायेगा। आपको बता दें की बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 500 बस स्टाॅप का निर्माण किया जाना है। प्रति बस स्टाॅप निर्माण पर 1 लाख 90 हजार 300 रुपए की लागत का खर्च है। सरकार ने फिलहाल 3 करोड़ 23 लाख 51 हजार रुपए राशि आवंटित की हैं।

आपको बता दें की बिहार सरकार ने दरभंगा में 29,मुजफ्फरपुर में 24,पूर्वी चंपारण और मधुबनी में 23-23, गया और समस्तीपुर में 20-20, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, सारण और पटना में 19-19, सिवान और वैशाली में 17-17 बस स्टॉप बनाने का आदेश दिया हैं।

वहीं नालंदा जिला के गांव में 15, रोहतास, गोपालगंज, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार और बेगूसराय में 14-14, भोजपुर और अररिया में-13, शेखपुरा में 3, जहानाबाद और लखीसराय में 5-5, कैमूर, सहरसा और जमुई में 9-9, मुंगेर में 6, किशनगंज में 7 बस स्टाॅप बनाने को कहा गया हैं। बहुत जल्द बीएस स्टॉप बनने का काम शुरू हो जाएगा। यात्रियों को धूप में खड़े होकर बस के आने का इंतजार नहीं करना होगा। साथ ही साथ बैठने के लिए सीमेंटेड चेयर की भी व्यवस्था की जाएगी।