बिहार में कोरोना के रिकॉर्ड 749 नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 13 हज़ार, बेगूसराय में 67 नए मामले

डेस्क : बिहार में आज दोपहर कोरोना के 749 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे कि अब संक्रमितों का आंकड़ा 13,274 पहुंच गया है, जिसमे की सबसे ज्यादा 235 मामले पटना में पाए गए हैं, 67 मामले बेगूसराय में , 61 मामले गोपालगंज में , 50 मामले भागलपुर में तो वहीं 36 मामले नवादा में पाए गए हैं।

बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज़ की संख्या पटना में है जहां अभी तक 1351 मरीज़ मिले हैं तो वहीं भागलपुर में 693, बेगूसराय में 600+ और मधुबनी में 553 मामलों की पुष्टि हुई है। उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है। एक अच्छी खबर ये है कि बिहार में अभी तक 9338 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं। वहीं कोरोना के कारण राज्य में अब तक 98 लोगों की मौत हुई है।