Saturday, July 27, 2024
Bihar

बड़ा झटका! Bihar में 4 प्रतिशत महंगा होगा बिजली बिल, जानें- कितना पड़ेगा असर….

Bihar News: बिहार (Bihar)के बिजली उपभोक्ता के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर से बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लग सकता है। जी हां, क्योंकि बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली दर (Electricity Rate) की बढ़ोतरी पर दायर की गई याचिका को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। आयोग ने बिजली दर बढ़ाने की याचिका को मंजूरी दे दी है। दायर की गई याचिका में विद्युत कंपनी (Electricity Company) ने आगामी 1 अप्रैल 2024 से बिजली के दरों में 4.38% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है।

दायर याचिका को लेकर बिजली कंपनी का तर्क

बिजली कंपनी (Electricity Company) ने दायर याचिका में बिजली आपूर्ति के खर्च में हुई वृद्धि को आधार बनाया है। बिजली दर की बढ़ोतरी को लेकर कंपनी। (Company) ने यह तर्क दिया है कि मौजूदा दर से कंपनी को 34 हजार 266 करोड़ की आमदनी होगी। जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 34 हजार 862 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इसके हिसाब से 595 करोड़ 75 लाख रूपए अधिक लगेगा। वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 में 441 करोड़ और 18 लाख रूपए का अतरिक्त खर्च होगा।

जिस वजह से 1036 करोड़ 97 लाख का नुकसान होगा। इस नुकसान की भरपाई के लिए बिजली दर में 3.03% की वृद्धि जरूरी है। लेकिन कंपनी ने एसएस (बिना मीटर वाले) को छोड़कर बाकी सभी श्रेणी के फिक्स्ड चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं करते हुए बिजली दर में 4.38% वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है।

याचिका पर लोगों का सुझाव

बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने कंपनी को 25 दिसंबर तक बिजली दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को सार्वजनिक करने को कहा है। इस याचिका पर लोग 15 जनवरी तक अपना सुझाव दे सकते हैं। आम जनता विद्युत विनियम आयोग के कार्यालय आकर या फिर ईमेल या रजिस्टर्ड पोस्ट ऑफिस (Registered Post Office) से अपना सुझाव भेज सकते हैं। 19 जनवरी से इस मामले की जनसुनवाई की जाएगी। मार्च के तीसरे सप्ताह तक इस पर फैसला आ जाएगा। और 1 अप्रैल 2024 से नया दर लागू होगा।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।