बिहार में चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों पर, आयोग ने वोटर लिस्ट अपडेट करने का दिया निर्देश

डेस्क : कोरोना महामारी के मद्देनजर देशभर में इतने दिनों से लॉकडाउन जारी था लेकिन, अब लगभग 2 महीने बाद धीरे-धीरे ही सही लॉकडाउन खुलने लगा है। बिहार में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी जोरों शोरों पर शुरू हो चुकी है, इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय भी सक्रिय हो गया है। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एच आर श्रीनिवासन ने राज्य के सभी 38 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलों के जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी शामिल हुए।

इस बैठक में श्रीनिवासन ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को चुनाव पूर्व तैयारी करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही इस चुनाव को लेकर ईवीएम इत्यादि अन्य राज्यों से लाने, मतदान सूची को उघतन करने सहित अन्य बातों को लेकर निर्देश दिया है। उन्होंने डीएम को निर्देश दिया है कि अब चुनाव की तैयारी चरणबद्ध तरीके से होनी चाहिए। मतदान सूची पुनरीक्षण का काम है शुरू किया जाएगा, इसके लिए एक नया कार्यक्रम जारी होगा।

श्रीनिवासन यह भी निर्देश दिया कि चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रचार प्रसार के कार्य योजना बनाएं। इस बैठक में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजनाथ कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए। इस लॉकडाउन की वजह से बिहार में चुनाव को लेकर जो संशय बनी हुई थी वह खत्म हो गई है। आयोग ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में चुनाव चरणबद्ध तरीके से होगा। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग काफी सक्रिय हो गया है और वोटर लिस्ट अपडेट करने का निर्देश भी दे दिया गया है।