बिहार में शिक्षा विभाग ने पूरी की तैयारी, अब जल्द होगी 94 हजार शिक्षकों की बहाली

डेस्क : इतने लंबे लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।इतने लंबे लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। लेकिन, अब धीरे-धीरे ही सही काम पटरी पर लौटने लगा है। बिहार में इसका असर देखने को मिल रहा है। अभी बिहार में 94000 शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है। शिक्षा विभाग ने इसकी शेड्यूल भी जारी कर दिया है। बिहार में 71 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में 94 हजार पदों की पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

शिक्षा विभाग का प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय 42606 प्राथमिक, 28638 मध्य विद्यालय और 391 बुनियादी स्कूलों में शिक्षकों के नियोजन का कार्यक्रम अब जल्द ही शुरू होगा। आपको बता दें कि इस नियोजन प्रक्रिया में NIOS से 18 महीने डीईएलएड कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा। इस नियोजन की सारी प्रक्रिया अगले 3 महीने में पूरी कर दी जाएगी।

डीईएलएड कोर्स को लेकर कोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने तय कर लिया है कि वह पुनर्विचार याचिका वापस ले लेगी, यह पूरा शेड्यूल हफ्ते भर के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा की बस अब सहमति मिलने का ही इंतजार है। नियोजन का काम कार्यक्रम घोषित होने के 18 महीने के डीईएलएड कोर्स पूरा करने वाले अभ्यर्थियों के अलावा शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले योग्य अभ्यार्थी 20 दिन के अंदर आवेदन करेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन के लिए पहले आवेदन किया है उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, यह बातें प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रंजीत कुमार ने बताया है।