बिहार : सुशासन में आमजन की सुरक्षा करने बाले पुलिस के जवान भी सुरक्षित नहीं- उपेंद्र कुशवाहा

बेगूसराय :बिहार में सरकारी तंत्र अपराधियों के हवाले है, स्वभाविक है सरकारी तंत्र लॉ इन ऑर्डर संभालने में विफल होगी तो अपराधी तंत्र कानून को अपने हाथ मे लेंगे , ऐसी परिस्थियां बनी है कि अब आमजन की सुरक्षा करने बाले पुलिस के जवान भी सुरक्षित नहीं है। पूरी टीम के साथ पुलिस की गश्ती के समय किसी व्यक्ति द्वारा होमगार्ड के जवान को गोली मार देना ये साबित करता है कि अपराधियों के मन में पुलिस की भय नहीं रह गई है।

अगर भय होता तो कोई भी अपराधी पुलिस पर गोली चलाने से पहले सौ बार सोचता। जिस परिवार का जवान बेटा शहीद हुए हैं।उसको अविलंब अधिकाधिक मदद बिहार सरकार मुहैया कराए। उक्त बातें मीडिया को सम्बोधित करते हुए RLSP सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा । अपने एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय आये पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार को मंझौल बिचखन्ना टोला स्थित शहीद होमगार्ड जवान राजवर्धन रंजन उर्फ पिंटू के घर पर अपनी संवेदना प्रकट किए। उन्होंने शहीद के पिता होमगार्ड जवान हरेराम सहनी से मिलकर ढाँढस बढ़ाया और पूरी घटना की जानकारी ली । श्री कुशवाहा ने इस घटना की कड़ी शब्दों निंदा की और शहीद जवान के आश्रितों को बिहार सरकार द्वारा जल्द से जल्द अधिक से अधिक मदद की मांग की ।