B.Ed कॉलेज में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि 19 जुलाई को संभावित, इसकी तैयारी में जुटा विवि

डेस्क : बिहार विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि 19 जुलाई को प्रसारित कर दी गई है। ललित नारायण मिथिला विवि की ओर से बीआरए बिहार विवि से केंद्रों की सूची मांगी गई है इसको लेकर विवि भी तैयारी में जुट गया है। इस बार इस परीक्षा का संचालन ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी करेगा।

B.Ed परीक्षा प्रवेश परीक्षा पटना, आरा, मधेपुरा, दरभंगा,मुजफ्फरपुर, मुंगेर,गया,भागलपुर और पूर्णिया में आयोजित होगी। इसके परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी, पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी और फिर 2:00 से 4:00 के बीच होगी। इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने अपने क्षेत्र में आने वाले 5 जिलों के 60 कॉलेजों के संबंधन का प्रस्ताव राज्ययभवन को भेजा है, इसमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर, बेतिया और सीतामढ़ी जिले के कॉलेज हैं। राजभवन की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद इन कॉलेजों में भी संबंधित विषयों की पढ़ाई शुरू हो सकेगी।

कितने प्रश्न किस विषय में आएंगे?
1 जनरल संस्कृत कंप्रीहेंशन -15
2 जनरल अवेयरनेस -40
3 जनरल हिंदी-15
4 इंग्लिश कंप्रीहेंशन-15
5 लॉजिकल एंड एनालिटिकल रिजनिंग-25
6 टीचिंग लर्निंग एनवायरमेंट इन स्कूल-25

तो अब यह तय हो गया है जुलाई में बीएड की प्रवेश परीक्षा होगी इसकी पूरी जानकारी आयोग ने दे दी है।