लॉकडाउन के कारण पटना यूनिवर्सिटी की रुकी परीक्षाओं के संचालन पर मंथन शुरू, जुलाई में होगी परीक्षाएं

डेस्क : कोरोना वायरस के बढ़ते महामारी को रोकने के लिए पिछले लगभग 80 दिनों से देशभर में लॉकडाउन कायम है। लेकिन 1 जून से इस लॉकडाउन में थोड़ी बहुत ढील मिलने के बाद थोड़ी बहुत राहत भी मिलने लगी है जो काम जहां रुकी थी वो अब जोर पकड़ने लगी है। ऐसे ही लॉकडाउन में बाधित परीक्षाओं के संचालक पर अब पटना यूनिवर्सिटी (PU) में भी मंथन शुरू हो चुका है। इससे परीक्षाओं के संचालन में सबसे बड़ी समस्या विद्यार्थियों की गैरमौजूदगी है हालांकि कॉलेजों में ऐसी गतिविधियों की मंजूरी नहीं दी गई है।

आपको बता दें पटना विश्वविद्यालय में स्नातक के पाठ्यक्रम पार्ट थर्ड की लगभग सभी परीक्षाएं हो चुकी है सिर्फ एक पेपर ही रह गया है पटना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर आरके मंडल ने बताया कि जैसे ही एकेडमी कि गतिविधियां शुरू होगी सबसे पहले वह बची हुई परीक्षाओं का आयोजन होगा इसके बाद ही अन्य परीक्षाओं का संचालन होगा।हालांकि अभी अंडर ग्रेजुएट परीक्षाओं पर विस्तार से चर्चा सोमवार की बैठक में होगी। पटना विश्वविद्यालय में सत्र की तैयारी चल रही है साथ ही पुराने सत्र की लंबीत परीक्षाओं के संचालन की योजनाएं भी बन रही है ऐसे में यह संभव है कि जून माह के अंतिम या जुलाई में सभी परीक्षाओं का संचालन किया जा सकता है।