युवक ने CM नीतीश कुमार से की गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की मांग, कहा ऐसा कर दिया तो…

डेस्क : बिहार में कोरोनावायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए नीतीश सरकार के द्वारा 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। तथा नई गाइडलाइन जारी कर अलग-अलग चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी संदर्भ में एक युवक का ट्विटर हैंडल तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे प्‍यार में पागल बिहार के एक युवक ने हैरान करने वाली मांग नीतीश कुमार से की है। उसने लॉकडाउन के दौरान शादियों पर रोक लगाने की मांग की है। ताकि आगामी 19 मई को होने जा रही उसकी गर्लफ्रेंड की शादी रुक जाए। दरअसल, नई गाइडलाइंस में शादी विवाह पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया बल्कि उसमें 20 लोग शामिल होकर कार्य कर सकते हैं। इसी मामले को लेकर युवक ने नीतीश कुमार को ट्वीट किया था

टि्वटर पर छा गई है युवक की मांग: CM नीतीश कुमार को टैग कर अपनी मांग रखते हुए पंकज कुमार गुप्‍ता ने लिखा है कि अगर मुख्‍यमंत्री शादी-विवाह पर रोक लगा देते तो 19 मई को उसकी गर्लफ्रेंड की होने जा रही शादी भी रुक जाती। वह इसके लिए सीएम का जीवन भर आभारी रहेगा। एक बात तो तय है, सीएम युवक की बात मानें या नहीं, गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की उसकी मांग ट्विटर पर छा गई है। सैकड़ों लोगों ने उसके ट्वीट को लाइक किया है। कई लोगों ने युवक के समर्थन में मुख्‍यमंत्री से मदद की मांग रखी है। कुछ यूजर्स ने युवक से पूछा है कि शादी रुक जाए तो क्‍या वह लॉकडाउन के बाद गर्लफ्रेंड से शादी कर लेगा? बहरहाल, लॉकडाउन में शादी पर रोक का युवक का ट्वीट चर्चा में है।