जयमंगला गढ़ जाने वाला अप्रोच पथ हुआ जर्जर , श्रद्धालुओं व किसानों को आने जाने में होती है फजीहत

न्यूज डेस्क : जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर की दूरी पर मंझौल गढ़पुरा मुख्य पथ से जयमंगला गढ़ मंदिर प्रांगण तक जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. जिसके कारण यहां पर मां के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है . आपको बता दें कि 52 शक्तिपीठों में से एक मां जयमंगला का दरबार है तथा लगभग 40 किलोमीटर में कावर झील फैला हुआ है . जो कि एशिया का ताजे मीठे पानी की सबसे बड़ी गोखुर झील है . मां के दर्शन करने तथा कावर झील को देखने प्रत्येक वर्ष लाखों श्रद्धालु आते रहते हैं, लेकिन इस जर्जर सड़क के कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

कहते है स्थानीय दुकानदारों तथा मंदिर प्रशासन मां जयमंगला के प्रांगण में स्थित दुकानदारों तथा मंदिर प्रशासन का कहना है कि इस सड़क का निर्माण आज से लगभग 9 साल पहले किया गया था . जिसके बाद ना तो इसका कभी किसी प्रकार का देखभाल हुआ, ना ही किसी ने इस जर्जर सड़क पर ध्यान दिया और जब कभी यहां पर दर्शन हेतु किन्ही नेताओं का आगमन होता था तो उन्हें इस विषय में बताने पर उनके द्वारा बड़े-बड़े वादे किए जाते थे , लेकिन धरातल पर उसका कोई प्रमाण नहीं हो पाता था . जो कि अभी भी देखने को मिलेगा. यहां पर रह रहे हजारों स्थानीय लोगों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है . जिसका अभी तक किसी को कोई खबर नहीं है. इस रास्ते से होकर जब नेता गुजरते हैं , तब इस रास्ते को मिट्टी डालकर ठीक कर दिया जाता है. फिर पुनः सप्ताह 2 सप्ताह में वही स्थिति हो जाती है.इस बार भी स्थानीय सांसद व विधायक महोदय दोनों ने वादा किया था कि इसको जरूर बनवाएंगे लेकिन अभी तक कोई अता-पता नही है .

कहते हैं पथ विभाग के अधिकारी इस विषय में पथ विभाग के कनीय अभियंता संदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि इस सड़क का निर्माण हेतु स्वीकृति मिल गई है तथा टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने के तुरंत बाद लगभग 2.4 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

कहते है स्थानीय विधायक इस विषय मे स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि जितना जल्दी हो सके इस सड़क का निर्माण हो जाए . अभी कोरोना काल चल रहा है. इसलिए इधर अपडेट हम नहीं ले पाए हैं, लेकिन बहुत जल्द पूरा सड़क का निर्माण पूर्ण होगा.