जिला प्रशासन ने निर्धारित किए आवश्यक खाद्य वस्तुओं के रेट : यहां देख लें रेट चार्ट ये है मूल्य

डेस्क : बेगूसराय जिले के विभिन्न बाजारों में आवश्यक खाद्य सामग्रियों की हो रही लगातार हो रही कालाबजारी पर रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन सख्त नजर आ रही है। मंगलवार को जिलाधिकारी बेगूसराय अरविंद वर्मा के निर्देश के आलोक मे जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार एवं अंचलाधिकारी उत्पल हिमवान द्वारा चट्टी रोड, बेगूसराय मे विभिन्न दुकानो की जांच की गई तथा दुकानदारो को आवश्यक सामग्रियो को निर्धारित मूल्य पर बिक्री करने का निर्देश दिया गया। वहीं मंझौल के एसडीएम ई मुकेश कुमार ने भी कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया ।

मुनाफाखोरी में आपदा को बना लिया अवसर दरअसल कुछ व्यापारियों ने आपदा को मुनाफाखोरी का अवसर बना लिया है। बताते चलें कि कोरोनाकाल में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर बिहार में मई के पांचवी तारीख 15 तारीख तक सशर्त लॉकडाउन लगा दिया गया था। अब यह लॉकडाउन 25 मई तक बढ़ा दी गई है। इसको लेकर जमाखोरी करने वालों ने आवश्यक खाद्य सामग्री की वस्तु में कालाबाजारी प्रारंभ कर दी। बेगूसराय के कई बाजारों में खाद्य सामग्रियों में दाम से अधिक की वसूली किया जा रहा था। इस पर लगाम लगाने के लिए जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बेगूसराय ने आवश्यक खाद्य सामग्रियों की अधिकतम खुदरा मूल्य व थोक मूल्य का निर्धारण कर एक रेट चार्ट जारी किया है। जिससे अब जिले में कालाबाजारी रुकने की संभावना जगी है। इस तय रेट चार्ट से अधिक की वसूली करने पर वैसे दुकानदारों के ऊपर कालाबाजारी के आरोप में कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

यहां देख लें रेट चार्ट ये है मूल्य