कोरोना वायरस : NDRF ने COVID-19 से निपटने के लिए बिहार में 15 टीमों का करा गठन…

डेस्क : नैशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स ने तैयारी कर ली है कोरोना वायरस से निपटने के लिए, इस दिशा में कार्य करने हेतु बिहार के सात जिलों में 15 टीम तैयार कर दी गयीं हैं। पटना में स्थित बिहटा में एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन को कमांड करने वाले कमांडेंट विजय सिन्हा ने शनिवार को कहा की प्रदेश के 7 जिलों में जिनमे शामिल है सीवान, बेगूसराय, नवादा, गया, मुंगेर, पटना और नालंदा में कुल मिलाकर 15 उप टीम की तैनाती कर दी गई है।

हर टीम में 6 बचाव कर्मी रखे गए हैं। यह लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए सारी सामग्रियों के साथ हमेशा सेवा में ततपर रहेंगे। आगे कमांडेंट का कहना है की हमने पूरी तैयारी कर ली हैं, कोरोना से बचाव के लिए हमारे पास भरपूर मात्रा में सामग्री है। कोरोना के संक्रमण से इस समय सबसे अधिक प्रभावित सीवान में दो तथा नवादा और बेगूसराय में एक-एक टीम को काम पर लगा दिया गया है।

अब तक पूरे बिहार में कोरोना वायरस के 60 मामले आ चुकें हैं। सबसे ज्यादा मामले उन्नतीस(29), मुंगेर में सात (7), बेगूसराय ,पटना और गया में 5 -5 मामले ही आएं हैं। बिहार में कोरोना संक्रमण के तहत 6000 से ऊपर के मामलो की जांच हो चुकी है वहीँ कोरोना से 18 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।