CBSE Exams : मई में हो सकती बची हुई Class 10th और 12th की परीक्षाएं

नई दिल्ली : कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री ने पूरे देश भर में लॉक डाउन का आदेश दे दिया था। इसकी अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो रही है लेकिन ज्यादातर राज्यों ने केंद्र से सिफारिश की है कि कोरोना वायरस की अभी जो स्थिति है इसे देखते हुए लॉक डाउन की अवधि सीमा को और बढ़ाना चाहिए, क्योंकि कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जो एक चिंता का विषय बना हुआ है।

इस लॉक डाउन का असर हर चीज पर पड़ा है चाहे वो स्कूल हो, कॉलेज हो या शॉप हो, अब ऐसे में सीबीएसई बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं की डेटशीट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को और इंतजार करना पड़ सकता है। सीबीएसई के कुछ एग्जाम हो गये थे और कुछ शेष रह गए थे। अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जो बची हुई परीक्षाएं है उसे मई में कराई जा सकती है। हालांकि इस तरफ से अभी एमएचआरडी और सीबीएसई बोर्ड ने कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि परीक्षाएं मई में संभव हो सकती है। वही बोर्ड ने साफ किया है कि जो भी लेटेस्ट अपडेट होगी वह सीबीएसई ऑफिसियल वेबसाइट cbse.nic.in पर अपडेट की जाएगी।

दरअसल, इस परीक्षा में 10वीं कुल 1889878 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं। वहीं 12वीं में कुल 1206893 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें कक्षा 10 में, 788195 लड़कियां हैं, जबकि 1101664 लड़के और 19 ट्रांसजेंडर छात्र हैं, जबकि 12 वीं कक्षा में, 522819 लड़कियां हैं, 684068 लड़के हैं और 6 ट्रांसजेंडर छात्र हैं। इसके अलावा सीबीएसई ने सभी विदेशी छात्रों के लिए शेष बोर्ड परीक्षाओं को पहले ही रद्द कर दिया है। सीबीएसई ने लॉकडाउन के पहले संक्रमण को रोकने के लिए परीक्षाएं टाल दी थीं। सीबीएसई के पहले कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से यूपी बोर्ड, आईसीएसई समेत तमाम राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं। वहीं तमाम प्रतियोगी परीक्षाएं भी मई और जून महीने तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। अब यह सब परीक्षाएं कब होंगी। इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है।चुकी यह एक संक्रमित बीमारी है जो लोगों से छुआछूत की वजह से फैल रही है इसलिए यही वजह है कि नरेंद्र मोदी बार-बार यह अपील करते हैं कि आप लोग सामाजिक दूरी बनाकर रहे ताकि इस बीमारी के फैलने का खतरा कम हो सके।