बिहार में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे मे मिले 1,22,22 संक्रमित, हर जिले में 65 से ज्यादा केस

डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय में पिछले 24 घंटे के दौरान 587 नए मरीज सामने आए हैं। बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले पटना टॉप पर चल रहा है। आज पटना में 2919 एक्टिव केस आया है।

बिहार भर में पिछले 24 घंटे के दौरान गया में 861, भागलपुर में 526, बेगूसराय में 587 जहानाबाद में 136, भोजपुर में 142, मुजफ्फरपुर में 445, मुंगेर में 229 व सीवान में 263 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 1,22,22 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।