बिहार में कोरोना उफान पर 1 दिन में मिले 8690 संक्रमित मामले , जबकि 27 लोगों ने गंवाई अपनी जान

डेस्क : बिहार में हर दिन कोरोना के नए नए रिकॉर्ड टूट रहे है। प्रदेश में हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों से चौकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। आपको बता दे रविवार को सिर्फ सुबे मे 8690 नए संक्रमितों की पहचान हुई। यानी आप कह सकते हैं। एक दिन में नए संक्रमितों में 9.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। राज्य में इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 44,700 हो गया है। जबकी, राज्य में पिछले 24 घंटे में 3480 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। व 27 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 85.67 फीसदी रही। एक दिन में राज्य में 1 लाख 604 सैम्पल की कोरोना जांच की गई।

इन जिलों का सबसे ज्यादा हालत खराब… राज्य के पांच जिलों में तीन सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले। इनमे पटना में सर्वाधिक 2290 नए संक्रमितों की पहचान की गई। बेगूसराय में 283, खगड़िया में 106, मुंगेर में 230,औरंगाबाद में 353, भागलपुर में 376, सारण में 383 और गया में 753 नए संक्रमितों की पहचान की गई। भोजपुर में 130, बक्सर में 204, पूर्वी चंपारण में 246, सहरसा में 219, समस्तीपुर में 128, सीवान में 248, जहानाबाद में 197, कटिहार में 148, मधुबनी में 117, मुजफ्फरपुर में 235, नालंदा में 167, नवादा में 122, पूर्णिया में 198, रोहतास में 184, वैशाली में 171 और पशिचमी चंपारण में 237 संक्रमितों की पहचान की गई।

बता दे की सोमवार की सुबह बिहार सरकार में कुछ दिनों के लिए मंत्री बनने वाले पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का निधन हो गया। वे पटना के एक निजी अस्पताल में पांच दिनों से भरती थे। जिन्होंने आज अपनी अंतिम सांस ली। वे जदयू के वरिष्ठ नेता थे। श्री चौधरी मुंगेर के तारापुर से जदयू विधायक थे। उनकी मौत कोरोना संक्रमण के कारण सुबह 4 बजे हो गयी।