बिहार में कोरोनावायरस से 6 मरीज हुए ठीक, बिहार के 7 लैबो में हो रही कोरोना की जांच

डेस्क : बिहार में कोरोना के संक्रमण की बढ़ती संख्या के बीच अभी एक अच्छी खबर सामने आई है कि बिहार में कोरोनावायरस के संक्रमण से 6 लोगों ने इस बीमारी को मात दिया है। इसी के साथ राज्य में अब तक 142 मरीज कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने यह बताया है कि राज्य के सात लैब में पूरी तरह से कोरोना की जांच चालू है। इसके साथ ही कई अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी कोरोनावायरस के जांच की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि जितना संभव हो सके लोगों की जांच की जाए।

जब से पटना को रेड जोन में रखा गया है तब से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राजधानी पटना में काफी सख्ती बरती जा रही है। जानकारी के लिए बता दे कि पटना में अभी तक 15 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं जो कि पूरे राज्य में किसी अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक है।

जब से पटना को रेड जोन में रखा गया है तब से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राजधानी पटना में काफी सख्ती बरती जा रही है। जानकारी के लिए बता दे कि पटना में अभी तक 15 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं जो कि पूरे राज्य में किसी अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक है।

वही एक और अहम बात जो सामने आई है कि प्रवासी मजदूरों से बिहार के विभिन्न इलाकों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया है। इस बात की पुष्टि तब हुई जब दिल्ली से समस्तीपुर गया एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद समस्तीपुर में पहला कोरोनावायरस केस पाया गया। फिलहाल प्रशासन ने उस युवक के गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है और संक्रमित युवक और उसके परिवारों को आइसोलेशन में रखा है।