CM नीतीश ने कहा जिस बात को -मनमोहन ने किया था मना, पर मोदी सरकार ने माना!

डेस्क : नितिन गडकरी से एक मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की काफी संभावनाएं हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए उद्योग नीति में भी बदलाव किया है। नितिन गडकरी जी ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के केंद्रीय मंत्री होने के नाते बिहार में इथनॉल उद्योग लगाने को लेकर जो सुझाव एवं सहयोग का आश्वासन दिया है, उसके लिए हम उनका धन्यवाद देते हैं।

दरअसल, हुआ कुछ यूँ कि केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री गडकरी (Nitin Gadkari) के अनुसार बिहार में परिवहन मंत्रालय एक फ्लेक्सी इंजन विकल्प (Flexi Engine option) योजना पर काम कर रहा है, जिससे यात्री अपने पसंदीदा ईंधन विकल्प का चयन कर सकेंगे। परिवहन मंत्री ने कहा है कि आने वाले दिनों में उपभोक्ता कार चलाने के लिए पेट्रोल या इथनॉल (Ethanol) में से अपनी मर्जी से कुछ भी चुन सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि केन्द्र सरकार ने गन्ना के साथ ही मक्का और चावल से भी इथनॉल उत्पादन को मंजूरी दे दी है। देश में दो लाख करोड़ का व्यवसाय इथनॉल से हो सकता है। इस पर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से आग्रह किया कि बिहार में 100 नई फैक्ट्रियां लगाएं। इसके लिए केंद्र सरकार अनुदान देगी।

इस पर सीएम ने कहा कि हमने अपने पहले कार्यकाल में उद्योग लगाने को लेकर तत्कालीन केंद्र की यूपीए सरकार को प्रस्ताव दिया था, जिसे अस्वीकृत कर दिया गया था। राज्य में व्यापार बढ़ा है, मुझे खुशी है कि मेरे इस कार्यकाल में केंद्र के सहयोग से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग बिहार में विकसित हो सकेगा, तो बिहार में उद्योग बढ़ेगा तब रोजगार भी बढ़ेगा।