सभी पैसेंजर ट्रेनों को 17 मई तक रद, रेलवे ने कहा- कोई भी व्यक्ति किसी भी रेलवे स्टेशन पर न आए

डेस्क : देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 17 मई तक लोकडाउन को बढ़ा दिया है। पहले यह लोकडाउन 3 मई को खत्म होने वाला था पर जब से तारीख स्थगित कर दी गई है तब से लोगों को 17 मई का इंतजार है। रेलवे की तरफ से यह फैसला लिया गया है कि 17 मई तक सारी की सारी रेल सेवाएं बंद है मात्र श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल रही है जिनका मकसद सिर्फ यह है कि जो भी मजदूर छात्र और अन्य तीर्थयात्री फंसे हुए हैं वह अपने राज्य वापस आ जाएं सही सलामत।

रेलवे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि भारतीय रेल ने उपनगरीय ट्रेनों सहित सभी नियमित यात्री ट्रेनों के अधिकरण को 17 मई 2020 तक बढ़ा दिया है इस दौरान टिकट बुक करने या ट्रेन से यात्रा करने के उद्देश्य से कोई भी व्यक्ति किसी भी रेलवे स्टेशन पर ना आए। गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है कि सिर्फ और सिर्फ श्रमिक स्पेशल ट्रेन ही चलेगी अब आपको बता दें कि या ट्रेनें तब चलने पर राजी हुए हैं जब दोनों तरफ के राज्य सरकारों में सहमति बनी है।

विभिन्न स्थानों पर जितने भी श्रमिक तीर्थयात्री पर्यटक प्रवासी और छात्र मौजूद है उनकी आवाजाही के लिए यह ट्रेनें काफी लंबे सफर तय करेंगी, इस लंबे सफर के दौरान बीच में कहीं भी ट्रेन नहीं रोकी जाएगी और साथ ही वर्तमान स्थिति के समान माल ढुलाई और पार्सल ट्रेनों का परिचालन बराबर चालू रहेगा। रेलवे की तरफ से यह बात स्पष्ट रूप से बताई गई है कि आम नागरिकों के लिए कोई भी ट्रेन नहीं चलाई जाएगी और आम यात्रियों को अभी 17 मई तक का इंतजार करना होगा इसके उपरांत माल ढुलाई पार्सल ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा और स्पेशल श्रमिक ट्रेनें चलती रहेंगी किसी के भी मन में कोई भी आशंका ना रहे इसके लिए रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी भी व्यक्त करी है।