बेगूसराय छौड़ाही में आरोग्य सेतु एप में दिख रहा कोरोना पोजेटिव, गांव में मची खलबली

छौड़ाही (बेगूसराय): प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर तमाम स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वाले कोरोना महामारी से संबंधित सही और सटीक जानकारी के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किए हैं। छौड़ाही बाजार में 300 से ज्यादा लोगों के मोबाइल में यह ऐप मौजूद हैंं। जिसका रोजाना लोग स्व परीक्षण कर अपडेट होते हैं। शुक्रवार के दोपहर से इन तमाम यूजरों के द्वारा ऐप खोलते हीं लाल अक्षरों में लिखा दिखाई पड़ रहा है कि आपके एक किलोमीटर की परिधि में एक कोरोनावायरस पोजेटिव हैं।शनिवार को समाचार प्रेषण तक भी ऐप खुलते ही यह लिखा स्क्रीन पर छौड़ाही बाजार के लोगों को दिख रहा है।

बात फैलते ही गांव में खलबली मची तो आसपास के गांव के लोगों ने भी अपना मोबाइल चेक करना शुरू किया। शनिवार को बरदाहा के यूजर के ऐप में आपके 2 किलोमीटर की परिधि में आत्म परीक्षण में 04 अस्वस्थ लिखा था। बरदाहा गुड्डू कुमार,शाहपुर के यूजर निर्मल वर्मा समेत प्रखंड के बीचो-बीच गुजरने वाली दौलतपुर मालीपुर मुख्य पर शाहपुर गांव से छौड़ाही बाजार तक एवं छौड़ाही प्रखंड मुख्यालय के आसपास तक के यूजर पर स्मार्ट आरोग्य सेतु एप पर इस तरह के लिखा दिख रहा है।

छौड़ाही बाजार के निवासी आलोक कुमार वर्णवाल, राकेश कुमार, पिंटू कुमार, बबलू कुमार आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि हमारे यहां एक किलोमीटर की परिधि में लाल अक्षरों में एक कोराना पोजिटिव मरीज होने की जानकारी दी जा रही है।बताया कि कल से ही पीएचसी के मेडिकल अफसर प्रखंड नियंत्रण कक्ष आदि संबंधित जगहों पर लगातार सूचना दिया गया है।लेकिन अभी तक ना हम लोगों को आश्वस्त नहीं किया गया है नाहीं, कोई अधिकारी इस संबंध में सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। छौड़ाही के हेल्थ मैनेजर का कहना है कि स्वपरिक्षण में गलत जानकारी देने का भी मामला हो सकता है। आरोग्य सेतु एप के आंकड़ों की जांच कर रहे हैं।अंचलाधिकारी सुमंत नाथ ने बताया कि पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी को सूचना फॉरवर्ड कर दिया गया है।ऐप में लिखे दिख रहे मैसेज का निरीक्षण कर मेडिकल अफसर उचित कार्यवाही करेंगे।