बड़ी खबर : बिहार के लिए चलेंगी 6 ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट, देखें

डेस्क : बढे हुए लोकडाउन को देखते हुए सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायीं हैं, स्पेशल ट्रेनों की मदद से उनको दूसरे राज्यों से अपने मूल राज्यों तक वापस लाया जाएगा आपको बता दें कि रेलवे की ओर से बिहार की 6 ट्रेनें चलाई जाने की लिस्ट भी जारी कर गई है।

अगर इस लिस्ट के बारे में जाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि लिस्ट के अनुसार जयपुर पटना स्पेशल, एर्नाकुलम केरल दानापुर स्पेशल, तिरूर केरल दानापुर, स्पेशल कोटा बरौनी स्पेशल, कोटा गया स्पेशल और सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी 1 मई से लेकर 3 मई तक ये ट्रेनें चलेंगी इसमें से एक ट्रेन यानी कि जयपुर से दानापुर पहुंच चुकी है और बाकी की ट्रेनें लाइन में लगी हुई हैं जो कि 4 मई और 5 मई को दानापुर बरौनी गया स्टेशन पहुंच जाएंगी।

4 और 5 मई को प्रवासियों को राज्य वापस लाने वाली स्पेशल ट्रेन का समय :

  1. कोटा से बरौनी: 4 मई सुबह 5:30 बजे
  2. कोटा से गया: 4 मई दोपहर 12:30 बजे
  3. एर्णाकुलम से दानापुर: 4 मई शाम 3:00 बजे
  4. तिरूर से दानापुर: 4 मई शाम 3:30 बजे
  5. बेंगलुरु से दानापुर: 5 मई सुबह 8:00 बजे, दोपहर 12 बजे