Sravnani Mela 2023: 4 जुलाई को सुल्तानगंज में जलवा बिखेरेंगे बॉलीवुड सिंगर Kailash Kher…

Sravnani Mela 2023: इस साल 4 जुलाई से श्रावणी मेला की शुरुआत होने जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस साल भी (Sravnani Mela 2023) श्रावणी मेला में बैधनाथ धाम लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इससे पहले 4 तारीख को सुल्तान में उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर (Singer Kailash Kher) अपने मधुर स्वर से समा बांधेंगे। मालूम हो कि पिछली बार गायक हंसराज रघुवंशी ने समा बांधा था। वहीं इस साल उद्घाटन समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं पहुंचेंगे। इस बात की जानकारी सीएम कार्यालय से दी गई है।

इस कार्यक्रम का आयोजन सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर होना है। इसको लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। कार्यक्रम देखने आए श्रद्धालुओं के लिए 2 पंडालों को तैयार किया जा रहा है। इन पंडाल को श्रावणी मेले के थीम पर सजाया जाएगा। इसी के साथ पंडाल में वहां अपनी प्रस्तुति देने आए कलाकारों के लिए एयर कंडीशन ग्रीन रूम की व्यवस्था की गई है।

इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार श्रावणी मेला 2023 के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के हवाले से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के उप सचिव अनिल कुमार पांडे ने इसकी सूचना भागलपुर जिला प्रशासन को दी है। सचिव ने कहा है कि मुख्यमंत्री अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। इसके अलावा बिहार के डिप्टी सीएम केशव यादव से लेकर बड़े नेताओं के आने की भी संभावना कम है।