खुशखबरी! बिहार का पहला Ethanol Plant बनकर हुआ तैयार, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार, जानें –

डेस्क : बिहार वासियों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है। आपको बता दें कि राज्य के पूर्णिया में पहला मक्का और चावल से बनने वाले इथेनॉल फैक्ट्री की फैक्ट्री बनकर तैयार हो चुका है। इस इथेनॉल फैक्ट्री के खुलने से मक्का के हब के नाम से विख्यात पूर्णिया समेत सीमांचल के किसानों को काफी लाभ होगा।

बताते चलें कि यह इथेनॉल फैक्ट्री पूर्णिया जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर परोरा के पास है। इस फैक्ट्री के मालिक पूर्व आईएएस अमिताभ वर्मा और डायरेक्टर विशेष वर्मा ने कहा कि इस फैक्ट्री में प्रतदिन 65 हजार लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा। इसके अलावा यहां फिश, कैटल और मुर्गी दाना बनेगा। यही नही..इस फैक्ट्री में प्रतिदिन 2.5 मेगावाट का बिजली भी उत्पादन होगा।

वही, इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए चीफ मैनेजर  इन्दीप भाटिया ने कहा कि इथेनॉल निर्माण में मक्का और टूटे हुए चावल का उपयोग होगा। इस फैक्ट्री में प्रतिदिन 160 टन मक्का औऱ चावल की खपत होगी। इससे सीमांचल के किसानों को काफी लाभ मिलेगा। जबकि, फैक्ट्री के चीफ जेनरल मैनेजर इन्दीप भाटिया और टेक्नीकल हेड रौशन लाल ने कहा कि यह फैक्ट्री पूरी तरह आटोमटिक है। इसमें सौ लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावे इस फक्ट्री से इलाके के लाखों किसानों को फसल का उचित दाम मिलेगा। साथ ही बर्बाद हो चुके मक्के और चावल भी यहां खरीदे जाएंगे।