Bihar Weather Latest Update : बिहारवासी पिछले 3-4 दिनों से उमस वाली गर्मी से परेशान हैं. ऐसे में अब जल्द ही इस गर्मी से निजात मिलने वाली है. आपको बता दे की मंगलवार की शाम और बुधवार की सुबह से ही बिहार के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. इससे कई जिलों का मौसम एकदम सुहाना हो गया है.
पटना मौसम विभाग ने बताया, कि बुधवार सुबह से मौसम सुहाना हो गया है. देर रात कई जिलों में बारिश हुई है और मंगलवार शाम से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलती दिख रही है.
इन जिलों में बारिश के अनुमान
- बेगूसराय
- पटना
- किशनगंज
- अररिया
- सुपौल
- बांका
- जमुई
- नवादा
पटना मौसम विभाग ने बताया की सूबे के अधिकांश इलाकों में 25 से 27 सितंबर तक हल्की और माध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग की माने तो कई जगहों पर मेघगर्जन के साथ-साथ ठनका की प्रबल आशंका जाहिर की है. इसको लेकर भी IMD ने अलर्ट जारी गया है.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/btJpuC4CbR
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 25, 2024
पटना IMD के अनुसार, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में मौसमी घटनाएं विकसित होने की चलते से बिहार में बारिश हो सकती है. IMD ने बताया की बिहार में अगले 3 दिनों तक बारिश हो सकती है. इस बीच बिहार के 12 जिले मे बाढ़ का भी कहार लोगों को देखने मिल रहा है.