बिहार में 1400 एकड़ में बनेगा नया शानदार ‘सुपर थर्मल पावर’ प्लांट, जानें- क्या होगा खास

सुमन सौरब
1 Min Read

Bihar Super Thermal Power Project : बिहार में बिजली हमेशा से एक समस्या रही है. खासकर, ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बिजली की स्थिति दयनीय है. बिजली की लचर व्यवस्था को ठीक करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा लगातार नए नए प्रयास किए जा रहे है. इसी बीच खबर आ रही है कि करीब 29,947.91 करोड़ की लागत से नया थर्मल पावर प्लांट का निर्माण किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद जिला स्थित नबीनगर में स्टेज टू के तहत बनने वाली 800 मेगावाट की 3 नई बिजली इकाइयों यानी 2400 मेगावाट के निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी कंपनी (Larsen & Toubro) को मिल गई है. बताया जाता है कि मार्च 2025 से कंपनी इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देगी और 2028 तक पहली इकाई बनने की उम्मीद है.

बता दे की 3 नई इकाइयों की स्थापना से औरंगाबाद (Aurangabad) में कुल बिजली उत्पादन 2,800 मेगावाट से बढ़कर 5,380 मेगावाट हो जाएगा. खासकर, नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (Nabinagar Super Thermal Power Project) की उत्पादन क्षमता में 2400 मेगावाट की बढ़ोतरी होने से परियोजना का दर्जा “मेगा थर्मल पावर स्टेशन” का हो जाएगा.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।