बिहार पुलिस की परीक्षा कल,परीक्षा सेण्टर जाने से पहले रखें इन बातो का ध्यान

बिहार में कल होने वाली सिपाही भरती के लिए परीक्षा में बैठने वाले सभी अभियर्थियो को सीएसबीसी ने नमूने के तौर पर OMR शीट कॉपी (उत्तर पुस्तिका) जारी करी है, इस पर नजर डालकर वह समझ सकते है की किस तरह से ओएमआर शीट भरनी होगी। इस शीट को भरने में अक्सर अभियार्थी गलती कर बैठते है, जिससे उनके समय और रिजल्ट दोनों खराब होते है। गलती की बात करें तो सबसे पहले रोल नंबर ,प्रश्न पुस्तिका नंबर, नम्बर, अनुच्छेद लेखन तथा हस्ताक्षर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी गलत होने के कारण रिजल्ट अटक जाते है। इसलिए यह कॉपी नमूने के तौर पर अध्ययन करने के लिए जारी करी है , आप यह कॉपी csbc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते है।

एग्जाम सेण्टर में जाने से पहले रखें इन बातो का ध्यान

यह बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा 12 जनवरी को होगी इसके बाद 20 जनवरी को भी परीक्षा आयोजित करी जाएगी। पहले नंबर की शिफ्ट का समय है 10 बजे से 12 बजे और दूसरी शिफ्ट का समय चालु होगा 2 बजे 4 बजे , इस परीक्षा के माध्यम से केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी, रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में 11,880 सिपाही के पद खाली है जिनकी भर्ती होनी है। अपना ई-प्रवेश-पत्र, एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड साथ में आधार कार्ड भी ले जाना अनिवार्य होगा।

परीक्षा केंद्र पर क्या होगा

अभियर्थियों की तस्वीर ली जाएगी प्रवेश पत्र के साथ, उसके बाद उँगलियों से बायोमेट्रिक करा जायेगा और चेकिंग भी करि जाएगी। इस परीक्षा को लेकर 550 सेंटर तैयार करे गयें है , पुरुष अभियर्थियों को उनके गृह जिले के अगल बगल की जगह दी गयी है और महिला अभियर्थियों को गृह जिले में ही सीट प्रदान करी गयी है, जब लिखित परीक्षा संपूर्ण हो जाएगी तो शारीरिक परीक्षा ली जाएगी। एक सेंटर पर 3.25 लाख अभ्यर्थी देखने को मिल सकते है आंकड़ों के मुताबिक़ इस बार 12 लाख 66 हजार अभियार्थियों ने फॉर्म भरा है।

Exit mobile version