Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया. प्रदेश में मंगलवार को 10 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. इस फेरबदल की सूची में एक ऐसा नाम है जिसकी वजह से बिहार के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारें में हलचल मच गई है. इस सूची का सबसे अधिक चर्चित नाम है सामूहिक दुष्कर्म केस में बरी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में घिरे संजीव हंस का.
इन 10 आईएएस की तबादले के बीच सबसे अधिक चर्चा का केंद्र हैं आइएएस संजीव हंस. संजीव हंस सामूहिक दुष्कर्म मामले में बरी हो चुके हैं और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच का सामना कर रहे हैं. संजीव को राजस्व एवं पर्षद विभाग का अपर सदस्य बनाया गया है. संजीव हंस की नई तैनाती को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हैं.
Bihar IAS Transfer: विजयलक्ष्मी बनी अपर मुख्य सचिव
बिहार सरकार की ओर से जारी सूचना के अनुसार 1995 बैच की IAS अधिकारी विजयलक्ष्मी एन को योजना एवं विकास विभाग का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. अभी विजयलक्ष्मी पशुपालन विभाग की अपर मुख्य सचिव हैं. इसके साथ ही विजयलक्ष्मी को आपदा पुनर्वास और पुनर्निर्माण सोसाइटी का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है. विजयलक्ष्मी वरिष्ठ IAS अधिकारी डॉ एस. शिद्धार्थ की पत्नी हैं.
Bihar IAS Transfer: सेंथिल कुमार को ये जिम्मेदारी
2011 बैच के आईएएस सेथिंल कुमार को गन्ना उद्योग विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. कुमार अभी तक योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के पद र तैनात थे. 1997 बैच के आईएएस पंकज कुमार को ग्रामीण विकास विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे कृषि विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
सरकार ने 4 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी सौंपी है. नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारी संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी को अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनके पास पहले से मेट्रो रेल निगम लिमिटेड, एससी-एसटी कल्याण विभाग और महादलित विकास मिशन का अतिरिक्त प्रभार है.
Bihar IAS Transfer: 4 कमिश्नर बदले गए
-राजस्व एवं पर्षद के अपर सदस्य IAS प्रेम सिंह मीणा को मुंगेर कमिश्नरी का कमिश्नर बनाया है. वे 2000 बैच के अफसर हैं.
-पशुपालन सचिव मनीष कुमार को सारण भेजा गया है. सारण प्रमंडलीय आयुक्त बनाए गए हैं. वे 2005 बैच के अधिकारी हैं.
-राजस्व पर्षद के सचिव आइएएस गिरिवर दयाल सिंह को मुजफ्फरपुर के तिरहुत भेजा गया है. तिरहुत प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है. वो 2008 बैच के अधिकारी हैं.
-मुंगेर प्रमंडल आयुक्त IAS अवनीश कुमार सिंह को भागलपुर प्रमंडल का कमिश्नर बनाया है. वे 2010 बैच के अफसर हैं.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय-पटना यात्रियों के लिए झटका: राज्यरानी एक्सप्रेस का बदला समय, सफर होगा लंबा…

