प्रवासियों को रोजगार मुहैया करवाकर बिहार सरकार के पास दाग धोने का मौका- माधव आनंद

पटना : रास्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा जारी प्रेस रिलीज में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि बिहार के श्रमिक जिन प्रदेशो मे फंसे हुए थे उनकी घर वापसी हो गयी है । कुछ लोगो की वापसी होनी अभी बाकी है। मैं बिहार सरकार से आग्रह करता हू कि जो भी श्रमिक भाई बिहार वापस आ गये उनके लिए रोजगगार की व्यवस्था बिहार में की जाए । जिससे आने वाले समय में अपनी रोजी रोटी के लिए अन्य प्रदेशो में न जाना पड़े। विगत दो महीने में बिहार के श्रमिक भाई जिस मानसिक पीड़ा को झेलकर वापस आये है, ऐसा लगता है आने वाले एक दो साल में किसी भी सूरत में बिहार छोडक़र अन्य प्रदेश में नहीं जायेंगे।

वर्तमान स्थिति को देखते हुए में बिहार सरकार से आग्रह करता हू कि 100 करोड़ तक सरकारी कंक्र्टशन परियोजना को टेंडर से मुक्त किया जाए एवं पूरी पारदर्शिता के साथ भारत के जाने -माने कंपनियो को नॉमिनेशन के आधार पर काम दिया जाए। जिससे सरकारी परियोजनाये हर जिल में तुरंत शरूआत हो सके। हमारे श्रमिक भाइयों को रोजगार मिल सके। टेंडर प्रक्रिया एक लंबी प्रक्रिया है। उस प्रकिया में काफी वक्त लगता है।

बिहार सरकार का अच्छा अवसर है कि बिहार के श्रमिको को अपने जिले में ही रोजगार मिले ,जिससे बाहर न जाकर बिहार को अपने मेहनत के बल पर विकास के रास्ते पर आगे लायें। बिहार सरकार पर हमेशा दाग लगा रहता था की वे बिहार मे रोजगार सृजन नहीं होने से भारी संख्या मे पलायन कर जाते थे अब इनके लिये अच्छा मौका है कि सरकारी एवं निजी परियोजनाओ को गति प्रदान कर रोजगार मुहैया कराये। जिस तरह से केंद्र सरकार ने 200 करोड़ रूपये का ग्लोबल टेंडर नहीं होगा उसी तर्ज पर राज्य सरकार 100 करोड़ रूपये का कोई टेंडर नहीं कराये उसे केवल नॉमिनेशन कराकर पारदर्शिता के साथ रोजगार प्रदान करे। राज्य मे छोटी-छोटी परियोजनाओ को लाकर पारदर्शिता के साथ काम करे । क्योंकि टेंडर प्रक्रिया मे काफी समय लगता है काम को बढ़ावा दे तभी राज्य का विकास सम्भव है ।