Bihar Board 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड मैट्रिक मूल्यांकन खत्म, 20 मई तक रिजल्ट आने की उम्मीद

डेस्क : कुछ समय के मूल्यांकन के बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक के छात्रों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। अब कुछ ही समय में उनका रिजल्ट उनके सामने होगा। अंतिम दिन 4000 कॉपियों की जांच के साथ इस मूल्यांकन को समाप्त किया गया। आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से यह सूचना जारी की गई है कि मई के चौथे सप्ताह में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

कॉपी का मूल्यांकन होने के बाद सभी अंकों की एंट्री बोर्ड तक पहुंचा दी गई है। वहीं पटना के अलावा अन्य जिलों की बात करें तो वहां पर भी कॉपी की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। जहां इसी के साथ बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी में पूरी तरह से जुट चुका है।

इसी के मद्देनजर जो भी छात्र बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉपर होंगे उनकी सूची भी बनाई जा रही है और जल्द ही उन्हें फोन करने का भी फैसला लिया जाएगा। इन छात्रों के लिए सबसे पहले इंटरव्यू की दो-तीन प्रक्रिया होगी उसके बाद ही आगे निर्णय लिया जाएगा। टॉपरों के इंटरव्यू व वेरिफिकेशन संपन्न होने के बाद रिजल्ट को फाइनल टच दे दिया जाएगा और रिजल्ट की डेट घोषित कर दी जाएगी। इस हिसाब से देखा जाएगा तो 20 मई से पहले या उसके आसपास रिजल्ट जारी हो सकता है।