बिहार में बुलेट ट्रेन का सपना जल्द होगा साकार! बिहार के इन जिलों से होकर गुजरेगी यह हाई स्पीड ट्रेन, जानिए- रूट..

डेस्क: बिहार वासियों को जल्दी ही बुलेट ट्रेन पर चढ़ने का सपना साकार होने वाला है, क्योंकि इसकी कवायद शुरू हो चुकी है, जानकारी के मुताबिक, इस रेल प्रोजेक्ट के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड ने अपनी पहल शुरू कर दी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का परिचालन यूपी के बनारस से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक संचालन किया जाएगा, जो कि साफ तौर पर बिहार के विभिन्न जिलों से होकर गुजरेगी, इसी लेकर को कॉर्पोरेशन ने बिहार के जिन जिलों से होकर या ट्रेन गुजरेगी, वहां हाई स्पीड रेल कारिडोर का काम शुरू करने के लिए संबंधित जिले के जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखकर उनसे डीपीआर (DPR) बनाने में सहयोग मांगा है।

बता दे की इसी को लेकर बक्सर के जिलाधिकारी को पत्र मिलने के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने चौसा और बक्सर के अंचलाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है, कि वह रेल कारपोरेशन से प्राप्त पत्र के आलोक में उचित कार्रवाई करते हुए भूमि अधिग्रहण संबंधित सूची तैयार करें। विदित हो की नए साल में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले पांच साल में वाराणसी से हावड़ा तक का सफर महज चार से पांच घंटे में पूरा कर लिया जाएगा।

यह रेल प्रोजेक्ट बक्सर जिले के 2 अनुमंडल के चार अंचल चौसा, सदर, डुमरांव व ब्रह्मपुर के 49 मौजे की भूमि की डीपीआर बना भूमि अधिग्रहण के लिए सूची बनाने की कवायद शुरू हो गई है, इसको लेकर संबंधित अंचल पदाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। बताया जाता है कि चौसा अंचल से 11 मौजा, सदर अंचल से 18, डुमरांव से 18 व ब्रहपुर अंचल से पांच मौजे आ रहे है।