Saturday, July 27, 2024
Bihar

बिहार में K.K Pathak का खौफ जारी! अब शिक्षकों के अटेंडेंस रजिस्टर में हो गया बड़ा बदलाव….

K.K Pathak News : बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (K.K Pathak) ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। केके पाठक (K.K Phatak) के इस फैसले से उन शिक्षकों बड़ा झटका लगेगा जो स्कूल आने जाने की टाइमिंग को लेकर मनमानी करते हैं और स्कूल आने के बाद भी क्लास नहीं करते।

केके पाठक (K.K Phatak) ने वर्षों पुरानी चली आ रही शिक्षकों की हाजिरी सिस्टम को खत्म करते हुए नया फरमान जारी किया है। उन्होंने शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर शिक्षकों के नए अटेंडेंस सिस्टम के बारे में बताया। आपको बता दें कि अगले साल 1 जनवरी से केके पाठक द्वारा बताए इस सिस्टम को लागू कर दिया जाएगा।


KK phatak ने लिया बड़ा फैसला

शिक्षा विभाग के नियमित समीक्षा के दौरान केके पाठक ने शिक्षकों के एटेंडेंस सिस्टम (Attendance System) को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। केके पाठक ने शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर इस बात का फैसला लिया है कि अब स्कूल में शिक्षकों के द्वारा फॉलो किया जाने वाला पुराना अटेंडेंस सिस्टम खत्म कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब शिक्षकों की हाजिरी साल भर 12 रजिस्टरों में बनेगी। पहले एक ही रजिस्टर में 12 महीने के 12 पन्ने होते थे जिसमें शिक्षक अपना सिग्नेचर और स्कूल आने जाने की टाइमिंग दर्ज करते थे। जिसे अब बदल दिया जाएगा।

नए सिस्टम को फॉलो न करने पर होगी करवाई

केके पाठक द्वारा जारी किए गए नए नियमों के अनुसार अब प्रतिदिन एक पन्ने में शिक्षक और स्कूल के कर्मी अपनी हाजिरी दर्ज करेंगे। दूसरे दिन रजिस्टर का दूसरा पन्ना इस्तेमाल किया जाएगा। नए नियम के अनुसार अब शिक्षक अपने हस्ताक्षर स्कूल आने की टाइमिंग के साथ रजिस्टर पर यह भी बताएंगे कि उन्होंने दिन भर में कितनी घंटियां पढ़ाई। और उन्होंने किस विषय को पढ़ाया। यह सिस्टम 1 जनवरी से लागू किया जाएगा। जो इन नियमों का पालन नहीं करेगा उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।