शराब से जुड़े कोई भी शिकायत सीधे केके पाठक से करे संपर्क, WhatsApp नंबर जारी.. गुप्त रहेगी आपकी पहचान

डेस्क: बिहार में शराबबंदी कानून को और सख्त बनाने के लिए सरकार तरह-तरह के नए प्लान तैयार कर रही है, ताकि सूबे में शराबबंदी पर पूरी तरीके से लगाम लगाया जा सके, परंतु फिर भी अवैध तरीके से बिक्री और जहरीली शराब सेवन लोगों को मौत जारी है। हालांकि, नीतीश सरकार द्वारा पिछले दिनों शराबबंदी कानून पर समीक्षा भी की गई थी, तब से पुलिस और मध निषेध विभाग पूरी तरीके से सक्रियता दिखा रही है।

बताते चलें कि पिछले दिनों मद्य निषेध विभाग में बिहार के दमदार आधिकारी केके पाठक ने एंट्री ली थी, तब से शराबबंदी कानून को पूरी तरह से लागू करने के लिए पुलिस और मद्य निषेध विभाग ने कमर कस ली है, पुलिस एक और जहां लगातार कई तरह के अभियान चला रही है, इस बीच मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव ने एक बड़ी पहल की है।

अब शराब से जुड़ी कोई भी जानकारी आम लोग सीधे तौर पर अपर मुख्य सचिव केके पाठक के साथ शेयर कर सकते हैं, इसके लिए बेहद सख्त माने जाने वाले अधिकारी केके पाठक ने अपना आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर भी जारी कर दिया है, 9473400600 – केके पाठक का व्हाट्सएप नंबर है। बताया गया है कि शराब के बारे में सूचना देने वालों की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

बता दे की केके पाठक द्वारा पदभार संभालने के बाद मद्य निषेध विभाग लगातार एक्शन मोड में है, अब तक मद्य निषेध विभाग ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर पिछले 10 दिनों में 19175 छापेमारी की है। जबकि, 4000 अभियोग दर्ज किए गए हैं, इसके अलावा इन दोनों विभागों ने मिलकर 4670 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी कर ली है, 400 से अधिक वाहनों को शराबबंदी कानून के तहत जब्त किया गया है।

Comments are closed.