बिहार के दूसरे माउंटेन मैन से आनंद महिन्द्रा हुए खुश , ​गिफ्ट में दे दिया ट्रैक्टर

डेस्क : महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने दम पर जो सफलता पायी है , उसे शब्दों में बयान करना किसी के लिए भी कठिन है । पर उन्हें देखकर हर किसी को प्रेरणा जरूर लेनी चाहिए । आनंद महिंद्रा आज की तारीख में न सिर्फ भारत के सफलतम उधोगपति है बकी उतने ही अच्छे इंसान भी है । देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने से पहले कभी पीछे नहीं हटते।

तभी तो आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) ने बिहार के एक किसान को ट्रैक्टर भेंट दिया है। इसकी वजह उस किसान की लगन और कड़ी मेहनत है। जिस शख्स को उन्होंने ये अमूल्य भेट दी है उसका नाम लौंगी मांझी (लौंगी भुइयां) है। दरअसल बिहार के गया में लहथुआ क्षेत्र में अपने गांव कोठीलावा के पास की पहाड़ियों से नीचे आने वाले वर्षा जल को जमा करने के लिए लौंगी ने 3 किलोमीटर लंबी नहर खोदी है। इस काम को पूरा करने में लौंगी ने अपने जिंदगी के 30 साल लगा दिए । लौंगी मांझी का यह असाधारण पराक्रम बिहार के ही दशरथ मांझी की याद दिलाता है। दशरथ मांझी ने पहाड़ काटकर रास्ता बनाने के लिए 22 साल लगा दिए थे। लौंगी भुइयां ने जहां यह नहर खोदी है, उस क्षेत्र में 5 किलोमीटर तक सिर्फ जंगल ही था। जंगल हटाकर 3 किलोमीटर की नहर को खोदने में इन्हें 30 साल का समय लगा।पथरीला और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण सिंचाई के लिए बारिश का पानी रुक नहीं पाता था। गांव में खेती के अलावा रोजगार का कोई साधन नहीं था। लोगों के पलायन को देखकर मांझी ने नहर बनाने की ठानी।

ट्विटर पर एक दिन पहले ही एक यूजर ने आनंद महिन्द्रा को टैग कर उन्हें लौंगी मांझी के इस अभूतपूर्व काम और उनकी एक जरूरत की जानकारी दी थी। यूजर ने लिखा था, ‘गया के लौंगी मांझी ने अपनी जिंदगी के 30 साल लगा कर नहर खोद दी। उन्हें अभी भी कुछ नहीं चाहिए, सिवाय एक ट्रैक्टर के. उन्होंने मुझसे कहा है कि अगर उन्हें एक ट्रैक्टर मिल जाए तो उनको बड़ी मदद हो जाएगी।’ यूजर ने उम्मीद जताई थी कि महिन्द्रा, मांझी को सम्मानित कर गर्व का अनुभव करेंगे। इसपर ट्वीट का जवाब देते हुए आनंद महिन्द्रा ने लौंगी मांझी की मदद करने का आश्वासन दिया और उन्होंने रिप्लाई में लिखा, ‘उनको (लौंगी मांझी) ट्रैक्टर देना मेरा सौभाग्य होगा। जैसा कि आप जानते हैं, मैंने ट्वीट किया था कि मुझे लगता है कि उनकी नहर ताज या पिरामिडों की तरह ही प्रभावशाली है। Mahindra Rise में हमारे लिए यह सम्मान की बात होगी कि मांझी हमारे ट्रैक्टर का इस्तेमाल करें।’ आनंद महिन्द्रा ने यूजर से यह भी पूछा था कि उनकी टीम किस तरह मांझी तक पहुंच सकती है। लौंगी भुइयां को महिन्द्रा ट्रैक्टर्स की ओर से एक ट्रैक्टर उपहार स्वरूप भेंट किया गया। इसके लिए उनसे कोई पैसा नहीं लिया गया। भुइयां का कहना है,’मैं बहुत खुश हूं. मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि यह मुझे मिल जाएगा।’