खुशखबरी! बिहार में 8700 करोड़ का निवेश करेंगे Adani Group, मिलेगा 10 हजार युवाओं को रोजगार..

बिहार के पटना में वैश्विक निवेश सम्मेलन का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस बिज़नेस कनेक्ट में 40 कंपनियों ने बिहार में इंडस्ट्रीज स्थापित करने का निर्णय लिया है। बिहार पर अब देश के सबसे बड़े उद्योग कंपनी अदानी ग्रुप (Adani Group) ने भी भरोसा दिखाया है। बता दें कि, बिहार बिजनेस कनेक्ट (Bihar business connect) में अदानी ग्रुप ने राज्य में निवेश को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।

अदानी ग्रुप ने दिखाया बिहार पर भरोसा

पटना में आयोजित दो दिवसीय इस सम्मेलन में अदानी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अदानी ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अदानी ग्रुप बिहार में अपने इन्वेस्टमेंट को 10 गुना ज्यादा बढ़ाना चाहती है। इस वजह से वह बिहार में निवेश करने की प्लानिंग कर रही है।

अडानी ग्रुप करेगा बिहार में करोड़ों का निवेश

अदानी ग्रुप (Adani group) के डायरेक्टर प्रणव अदानी (Pranav Adani)ने बिजनेस कनेक्ट में कहा कि, “मुझे सम्माननीय CM को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अदानी ग्रुप आपके बिहार डेवलपमेंट विजन के साथ है।

उन्होंने आगे कहा कि, “बिहार में अदानी ग्रुप लॉजिस्टिक्स, गैस, डिसटीब्यूशन, एग्री लॉजिस्टिक्स सेक्टर में पहले से ही मौजूद है। इस सेक्टर में अब तक हम लगभग 850 करोड़ का इन्वेस्टमेंट कर चुके हैं। अब हम बिहार में अपना इन्वेस्टमेंट 10 गुना ज्यादा करना चाहते हैं। जिसको लेकर अदानी ग्रुप 8 हजार 700 करोड़ के निवेश की प्लानिंग कर रही है”।