पटना-पीपा पुल हादसे में 9 शव बरामद, पीड़ित परिवारों के लिए 4-4 लाख रुपये की मदद का ऐलान

डेस्क : शुक्रवार की अहले सुबह पटना से सटे दानापुर के पीपा पुल पर जबरदस्त हादसे में अब तक 9 लोगों की मौतें हो चुकी है। गाड़ी मे सभी यात्री तिलक समारोह से वापस लौट रहे थे। इसी दरमियान सुबह के तकरीबन 7:30 बजे गाड़ी संतुलन खोते हुए पीपा पुल से नीचे गंगा नदी में गिर गई। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी में कुल 12 लोग सवार थे। जिसमें में 3 लोग खुद से तैरकर नदी से सुरक्षित बाहर निकल गए। जबकि, 9 लोगों की मौत नदी में डूबने से हो गई। इस संबंध में पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया हादसे में कुल 9 लोगों की जानें गई हैं जिनमें 6 छपरा, सारण के रहनेवाले थे जबकि 3 लोग भोजपुर जिले के थे।

स्थानीय लोगों का आरोप है यह पुल पहले जर्जर है: जिला प्रशासन के मुताबिक पीपा पुल जर्जर नहीं था बल्कि गाड़ी के संतुलन बिगड़ने के चलते यह बड़ा हादसा हुआ है। डीएम ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। जल्द ही 3 सदस्यीय टीम 24 घण्टे के भीतर जांच का रिपोर्ट सौंपेगी। डीएम के मुताबिक घटना के तुरत बाद SDRF और NDRF की बचाव टीम मौके पर पहुंच गई थी लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के काफी समय बीत जाने के बाद कोई बचाव टीम घटनास्थल पहुंची है।