बिहार में लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, 24 घंटे में बारिश के आसार, जानें- अगले 4-5 दिन कैसा रहेगा मौसम

न्यूज डेस्क : बिहार में मानसून की सक्रियता धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। बारिश नहीं होने की वजह से विभिन्न जिलों में तेज धूप के कारण गर्मी और उसम बढ़ गई है। जबकि मौसम विभाग द्वारा लगातार पूर्वानुमान जारी किया जाता है कि बारिश होगी फिर भी पूर्वानुमान फेल हो जाता है। लगातार अलग-अलग जिलों में गर्मी के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। शुक्रवार को पटना मौसम विभाग मुताबिक, मानसूनी बारिश का सिस्टम बदल गया है इस कारण से कुछ स्थानों पर ही वर्षा हो सकती है।

पिछले 24 घंटे में एक जगह हुई बारिश : मौसम विज्ञान के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बिहार के एक दो स्थानों पर बारिश हुई है। जिसमे दक्षिण पूर्व बिहार में अनेक स्थानों पर दक्षिण पश्चिम एंव दक्षिण मध्य के कुछ हिस्सों में तथा शेष बिहार के एक से दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हुई है। इसमें लखीसराय के सूर्यगढ़ा में सबसे अधिक 82 .4 MM बारिश हुई है।

अगले 48 घंटे में कुछ जिले में बारिश हो सकती है: बता दे की प्रदेश में अगले 48 घंटे के पूर्वानुमान में भी कोई बड़ी राहत नहीं दिख रही है। हालाकि, विभिन्न जिलों में दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह जारी है। इस कारण उत्तर बिहार के अधिकांश स्थानों में नमी युक्त हवा का प्रभाव है। इसके साथ ही दक्षिण बिहार में नमी युक्त हवा का प्रभाव कम है। अगले 24 से 48 घंटे में बिहार के उत्तरी हिस्सों में अनेक स्थानों पर एवं दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने का भी अनुमान है।