बिहार के 2 स्कूली बच्चे खाते में आ गए 900 करोड़ से भी अधिक रुपए.. बैंक कर्मी भी हैरान

न्यूज डेस्क : बिहार में आए दिन बैंक खाते में पैसों के हेराफेरी का मामला प्रकाश में आते रहता है। लेकिन, इसी बीच जो मामला प्रकाश में आया है, जिससे जानने के बाद आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे। दरअसल, बिहार के कटिहार जिले के 2 स्कूली बच्चे के खातों में अचानक तकरीबन ₹960 करोड़ रूपए आ गए। जैसे ही यह बात की भनक आसपास के लोगों को लगी तो यह बात आग की तरह फैल गई। फिर लोगों को शक हुआ की यह बात अफवाह है, जब वाकई में बैंक वालों ने इसकी जांच की तो मामला सही पाया गया। फिर होना क्या था, आस-पास के सभी मौजूद लोग CSP Bank व ATM के आगे लाइन में लगकर अपना अपना खाता चेक करवाने लगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों स्कूली बच्चे गुरुचंद्र विश्वास और असित कुमार अपने पोशाक की राशि चेक करवाने के लिए बैंक खाता पहुंचे थे, यहां उन्हें पता चला कि उनके खाते में तो करोड़ों रुपए जमा हैं, फिर जैसे ही बैंक कर्मियों ने उन्हें बताया कि आपके खाते में 60 करोड़ से भी अधिक रुपया है, यह बात सुनते ही बच्चे के होश उड़ गए। बता दे की जिस खाते में पैसे आए हैं, वह खाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भेलागंज शाखा का है, इसमें एक छात्र गुरुचन्द्र विश्वास के खाता संख्या 1008151030208081 में 60 करोड़ से अधिक और असित कुमार के खाता संख्या 1008151030208001 में 900 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा है।

जब इस मामले की जानकारी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता को मिली तो वह भी हैरान हो गए। उन्होंने तुरंत दोनों बच्चों के खाते से भुगतान पर रोक लगा दिया और बैंक के वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी है। बच्चों के खातों में पैसे किसने भेजे और क्यों भेजे इसकी जांच की जा रही है। बरहाल, हो की आज से कुछ दिन पहले ऐसा ही मामला बिहार के खगड़िया में आया था। जहां एक बैंक उपभोक्‍ता रंजीत दास के खाते में अचानक साढ़े पांच लाख रुपए आ गए, बैंक उपभोक्‍ता को लगा क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसके खाते में साढ़े पांच लाख रुपए भेजे हैं। लेकिन बाद में मामला कुछ और निकला,