लॉकडाउन में बिहार पुलिस ने अबतक वसूले रिकॉर्ड तीन करोड़ से ज्यादा राशि,12 हजार से ज्यादा गाड़ी सीज

डेस्क : बिहार पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य भर में रोज रोज जुर्माना वसूलने पुलिस रिकॉर्ड बना रही है। कोरोना काल मे लॉक डाउन को लेकर बिहार पुलिस चालान काटने में रोज नए नए कीर्तिमान स्थापित करने में जटी हुई है। बीते 24 घण्टे में बिहार भर में पुलिस ने कुल 21 लाख 27 हजार 450 रुपये के जुर्माना वसूल किये हैं। 756 गाड़ी सीज किये है। 5496 व्यक्ति से बिना मास्क होने कारण कुल पौने तीन लाख के करीब जुर्माने की राशि वसूल हुई है।

वहीं अगस्त माह में अब तक कुल जुर्माने की बात की जाए तो तीन करोड़ बारह लाख दे भी ज्यादा की राशि लॉक डाउन उलंघन में वसूला गया। 12,238 गाड़ियां सीज की गई है। अगस्त माह में अबतक राज्य भर मास्क नहीं पहने करीब 93 हजार लोगों से 46 लाख रुपये से ज्यादा की राशि वसूल की गई है। यही रफ्तार पकरे रहने पर बिहार पुलिस जुर्माना वसुल करने में विश्व रिकॉर्ड धारण कर लेगी ।