बेगूसराय में नहीं रुक रहा है कोरोना, 172 मामले के साथ आंकड़ा हुआ 4497

डेस्क : कोरोना वायरस से जूझ रहे बेगूसराय जिले में आज फिर बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। आज जिले में अलग-अलग जगहों से 172 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मंगलवार को जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा में जिले में कोविड-19 के अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 172 पॉजिटिव मामलों की पुस्टि हुई है।

जिसमे से रेपिड एंटीजन टेस्ट से 74, आरएमआरआई से 72 एवं ट्रूनेट से 26 नए मामले सामने आए हैं। अब जिले में कोरोना के कुल मामले 4497 पर पहुंच गए हैं। जिसमे से 2946 व्यक्ति ठीक भी हो चुके हैं। जबकि फिलवक्त एक्टिव केसों की संख्या 1536 है। जिले में अब तक कोरोना से कुल 15 लोगों की जान भी जा चुकी है। नए प्रभावितों के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा सूचित किया गया है कि पूर्व से प्रभावित कुल 161 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया है।

उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान यह देखा जा रहा है कि लोगों दवारा कोविड-19 के संबंध में जानकारी/परामर्श/शिकायत के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06243-222835 के साथ-साथ कोविड-19 टॉल फ्री नं.-18003456604 पर अपेक्षाकृत कम संपर्क किया जा रहा है। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संबंधी लक्षण प्रतीत हो रहे हैं या अन्य भी कोई संबंधित जानकारी प्राप्त करनी हो तो तत्काल चिकित्सा परामर्श केंद्र में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों से टोल फ्री नंबर के माध्यम से संपर्क करें ताकि ससमय चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जा सके। जिला पदाधिकारी ने लोगों से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने तथा कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित करने की भी अपील की।