बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को सरकार की तरफ से राहत – कमर्शियल बिजली वालो को भी फायदा

डेस्क : अगर आप बिहार में रहते हैं और बिजली का नया कनेक्शन पाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि नया कनेक्शन लेने पर सिक्योरिटी चार्ज नहीं भरना होगा जिसके तहत 1200 रूपए की बचत हर उपभोक्ता को मिल जाएगी। अगर यह बिजली कनेक्शन कमर्शियल / व्यवसायिक है तो इसमें और ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है।

इस वक्त बिजली की कंपनी किलोवाट पर ₹400 की सिक्योरिटी लेती है और एक उपभोक्ता औसतन 3 किलो वाट का कनेक्शन इस्तेमाल कर लेता है। इस हिसाब से हिसाब 1200 रुपया बनता है। इस सिक्योरिटी चार्ज को ना लेने पर अभी मुहर नहीं लगी है। उच्च स्तरीय बैठक जारी है जिसमें यह दिशा निर्देश दिए जाएंगे की सिक्योरिटी चार्ज ना लिया जाए। साथ ही पुराने मीटर के किराए को भी माफ करने पर बात चल रही है।

इस बारे में जब बिजली अधिकारियों से बात की गई तो पता चला कि सिक्योरिटी मनी डेढ़ महीने के लिए उपभोक्ता के पास ही रह जाती है जिसकी वजह से राशि उपभोक्ता को मिलती है। बिजली कंपनी को सिक्योरिटी मनी पर उपभोक्ता को बाजार की दर से ब्याज मुहैया करवाया जाता है अगर कनेक्शन को सरेंडर कर दिया जाता है तो धनराशि उसको मिल जाती है।

अब नए कनेक्शन में स्मार्ट प्रीपेड मीटर आ रहे हैं जिसके तहत बिजली कंपनी कोई पैसा नहीं लेती क्योंकि जितना चार्ज होगा, उतना ही चलेगा इसलिए सिक्योरिटी चार्ज का भी कोई मतलब नहीं रह जाता है। सभी शहरी उपभोक्ता स्मार्ट मीटर ही लगवा रहे हैं एवं शहरी इलाकों में स्मार्ट मीटर का प्रयोग किया जा रहा है। पुराने मीटरों को बदलने की गति भी तेज हो गई है।