प्लूरल्स पार्टी की CM उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी पहनती हैं 8 लाख की अंगूठी, जानिए पूरी संपत्ति

डेस्क : प्लूरल्स पार्टी की तरफ से उम्मीदवार प्रत्याशी पुष्पम प्रिया चौधरी अपने मुख्यमंत्री की दावेदारी का आगाज छेड़ चुकी हैं ऐसे में वह कहती हैं कि उन्हें जेवर से कोई प्रेम नहीं है क्योंकि उनके पास किसी भी तरह का जेवर मौजूद नहीं है। परंतु वह महंगे ग्रह रत्न की शौकीन है और यह जानकारी साझा करते हुए उन्होंने नामांकन के समय पर शपथ पत्र भरते वक्त यही जानकारी दी। आपको बता दें कि बुधवार को नामांकन के साथ अपने शपथ पत्र में उनका कहना था कि उनके पास पांच लाख का नीलम और तीन लाख का पुखराज रत्न है। इसके अलावा उनके पास ना ही घर है ना मकान है ना ही कोई वाहन है जिससे कि वह आना-जाना कर सकें।

बुधवार को शपथ पत्र में उन्होंने यह साफ कर दिया कि उनके पास क्या-क्या आय के स्त्रोत मौजूद है वह ज्यादातर कंसलटेंसी करती हैं और उनकी उपजीविका राजनीति है। साथ ही उनके पास कुल संपत्ति ₹15,92,487 की है और अगर अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास कुछ नहीं है। आचार संहिता का उल्लंघन करने के तहत इन के ऊपर मामला दर्ज है। साथ ही शपथ पत्र में इनका कहना है कि हाथ में आठ हजार की नकदी मौजूद है और कई अन्य बैंक खाते हैं जिसमें कुछ सरकारी पॉलिसियों चल रही है जैसे कि डाक बचत और राष्ट्रीय बचत योजना साथ ही उनके ऊपर एजुकेशन लोन भी है।

पुष्पम प्रिया चौधरी पूर्व जेडीयू एमएलसी विनोद चौधरी के बेटी हैं और उनका कहना है कि पिछले 30 सालों में बिहार का आर्थिक विकास नहीं हो पाया है। ऐसे में एक अच्छे युवा नेता कि बिहार को सख्त जरूरत है हमें पूरे बिहार को सही करना है और मैं इसके विकल्प रुप में आई हूं। मेरा सिर्फ एक ही मकसद है कि युवाओं को रोजगार देना ताकि उनका पलायन रुक सके और वह बिहार से बाहर जाकर काम करने पर विवश ना हो। साथ ही आपको बता दें कि इस दौरान पुष्पम के साथ कई युवाओं ने सेल्फी भी ली पुष्पम प्रिया चौधरी मूल रूप से दरभंगा जिले की रहने वाली हैं और यहां से ही उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चली गई।