चुनावी जंग में आमने सामने होंगे मोदी और राहुल, कुल 12 रैली में करेंगे शिरकत

डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव जल्द ही, मात्र 10 दिन के बाद हो जाएंगे ऐसे में एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अपनी दमदार जनसभाएं एक के बाद एक कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी भी बिहार आने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। चुनावी सभा 23 अक्टूबर को तय की गई है इस दिन राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी दोनों बिहार आएंगे और अपनी सभाएं करेंगे। पीएम मोदी की सभा भागलपुर सासाराम और गया में तय हुई है वहीं राहुल की सभा कहलगांव और हिसुआ में तय की गई है।

राहुल गांधी की सभा नवादा के हिसुआ में है और इसके बाद वह भागलपुर से कहलगांव में अपनी सभा का आयोजन करेंगे बताया जा रहा है कि दोनों ही सभाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और कोविड-19 के सारे प्रोटोकॉल फॉलो किए जाएंगे परंतु यह तो लोगों पर और सभा के दौरान उमड़ने वाली भीड़ पर निर्भर करता है कि माहौल कैसा रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहली रैली सासाराम में होगी उसके बाद गया और फिर भागलपुर में रैली करेंगे। अगर बात करें तीसरी रैली की तो उसके लिए दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना को लिया गया है। साथ ही 1 नवंबर को पूर्वी चंपारण छपरा और समस्तीपुर में रैली फिक्स की गई है और 3 नवंबर को पश्चिमी चंपारण सहरसा एवं अररिया के फारबिसगंज में समारोह होना है।