कोरोना से पूर्णिया के IG विनोद कुमार का निधन, रात 11 बजे आई मौत की खबर

डेस्क : भारत में कोरोना वायरस अब तक अनेकों लोगों की जान ले चुका है। ऐसे में अभी भी मौतों का सिल सिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में ताजा मामला बिहार के पूर्णिया से आया है जहां पर यहां के आईजी विनोद कुमार की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। आपको बता दें कि विनोद कुमार पटना एम्स में इलाज करवा रहे थे और इस दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

विनोद कुमार ने बिहार पुलिस सर्विस सेवा 2011 में चालू की थी। इन्हें आईपीएस का 2001 बैच प्राप्त हुआ था और 20 अगस्त 2019 को विनोद कुमार पूर्णिया रेंज के आईजी बन गए थे परंतु 16 अक्टूबर 2020 को उनकी कोरोना जांच हुई और इस जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इसके बाद से वह पटना एम्स में भर्ती किए गए थे।

बीते 2 दिन से इनका इलाज पटना के एम्स में चल रहा था। परंतु शनिवार रात 11:00 बजे यह खबर आई कि उनकी मृत्यु हो चुकी है। साथ ही एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने इसकी जानकारी देते हुए पुष्टि भी की है और कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 15 अक्टूबर को कटिहार में आईजी विनोद कुमार की बैठक थी यह बैठक काफी देर तक जारी रही, जिसमें अनेकों अर्धसैनिक बल मौजूद थे। इस बैठक के बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्होंने कोरोना जांच करवाई।