नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, इस दिन ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने वाले एनडीए और इसका बखूबी साथ देने वाले जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए त्याग पत्र बिहार के राज्यपाल को सौंप दिया है साथ ही विधानसभा के भंग करने के कार्य पर भी मुहर लगा दी है। ऐसे में बिहार के नए मुख्यमंत्री के तौर पर वह सोमवार को शपथ ले सकते हैं। जब तक अगली व्यवस्था तैयार नहीं हो जाती तब तक नितीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे। नितीश कुमार ने सभी एनडीए के मंत्रियों का अभिवादन किया और हौसला बढ़ाया। आपको बता दें की अब वह अपने चौथे कार्यकाल के लिए सोमवार को शपथ लेने की तैयारी में है।

इस बार चुनावी नतीजों में नीतीश कुमार की अगुवाई करने वाले एनडीए के गठबंधन को 125 सीटों में से 43 सीटें मिली हैं जबकि दूसरी और राजद ने भी जमकर जेडीयू पार्टी को टक्कर दी। ऐसे में अगर जेडीयू की ओर नजर घुमाएं तो वह मात्र 43 सीटों का आंकड़ा छु पाई। नितीश कुमार का इस्तीफा राजयपाल फागु चौहान द्वारा स्वीकृत किया गया। फिलहाल वह अगले मंत्रीपरिषद के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। रविवार को होने जा रही मीटिंग में नितीश कुमार को एनडीए का नेता चुना जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए भी कयास लगाई जा रही है पिछड़े वर्ग से कोई नाम आगे आ सकता है। यह व्यवस्था उत्तर प्रदेश की व्यवस्था से हूबहू मेल खाएगी अगर ऐसा होता है तो।

आपको बता दें कि इस बार बिहार की जनता ने फिर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल को मौका दिया है कि वह अपनी सरकार बनाएं और ऐसा ही हुआ जिसमें फिर एक बार नितीश कुमार बिहार की सत्ता संभालेंगे। शपथ ग्रहण की तिथि पर स्पष्टता नहीं मिल पाई है लेकिन खबर यह है की सोमवार को शपथ ली जा सकती है।