दीपावली के मौके पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए दमकल की गाड़ियां और अस्पतालों में डॉक्टर रहेंगे 24 घण्टे अलर्ट

डेस्क : देश भर में प्रकाश का पर्व दीपावली आज शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा । इससे पहले जिले भर में शांतिपूर्ण दीपावली मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई प्रकार के प्रशासनिक आदेश भी जारी किए गए हैं। जिसमें दीपावली के दिन ज्यादा ध्वनि और आवाज वाले पटाखों के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। दीपावली में पटाखा फोड़ने के कारण कई बार आग लगने की घटना भी हो जाती है इसको लेकर जिला प्रशासनिक आदेश में अग्निशमन विभाग को 24 घण्टे अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि दीपावली के अवसर पर जुआ खेलने की परंपरा है इसको लेकर कड़ी निगरानी रखने की व्यवस्था बनाई गई है। सभी पांच अनुमंडल में अग्निशमन विभाग को 24 घंटे तैयार रहने को कहा गया है। साथ ही जिले के सभी पीएचसी में डॉक्टरों को तैनाती करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है। 12 से 15 नवंबर तक सभी अस्पताल सहित उपलब्ध कराने का आदेश को जिलाधिकारी ने दिया है। दीपावली के अवसर पर धार्मिक स्थलों के पास पटाखा फोड़ने लगाने पर प्रतिबंध लगाई गई है। वही नकली मिठाई की बिक्री पर भी रोक लगाने की कवायद की जा रही है जहां खाद्य निरीक्षक को दीपावली के दिन जिले भर में छापेमारी करने को कहा है ।