बेगूसराय के इस सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के बजाय मरीज खुद ही करते हैं अपना इलाज : देखें वीडियो

डेस्क : बेगूसराय से जिले के एक अस्पताल से औचक खबर सामने आई है। जहां के मटिहानी रेफरल अस्पताल में ईलाज के लिए गए मरीज खुद ही कंपाउंडर बने हुए हैं। जहां वो खुद से ही अपना इलाज करने का प्रयास कर रहे थे। बेगूसराय के मटिहानी प्रखण्ड के निवासी सौरभ ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब मैं ईलाज के लिए गया तो रेफरल अस्पताल पर मौजूद डॉक्टर को यह पता नहीं था पानी कैसे चढ़ेगा।

मरीज ने आप बीती सुनाते हुए कहा कि रेफरल अस्पताल की व्यवस्था इतनी नाजुक है कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा हमको महिला वार्ड में भर्ती होने को कहा गया। जब हम अपने आयुष विभाग में कार्यरत होने की बात बताई तो हिचकिचाते हुए एक अन्य रूम में पानी चढ़ाने की व्यवस्था की जाने लगी और उपयोग में आने बाले उपक्रम खरीदने को कहा गया।